ठंड के कहर की वजह से रोड रेज के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुजरात के वलसाड से एक भयानक हादसा सामने आया है। ये हादसा नेशनल हाइवे 8 पर टेंपो और कार के बीच में हुआ है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और जांच में जुट गई है। बता दें कि ये ठंड का कहर लगातार जारी है। इससे पहले गुरुवार को UP के एटा में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें स्कूल बस और ट्रक की टक्कर हो गई। ये हादसा इतना भयानक था कि इस में 25 बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल एटा बस हादसे के मामले में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर और ब्लॉक रिसोर्स ऑफिसर को सस्पेंड किया गया है।