एनएसजी की सदस्यता को लेकर चीन के बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत एनएसजी की मेंबरशिप गिफ्ट के तौर पर नहीं बल्कि परमाणु अप्रसार के लिए किए गए अपने प्रयासों के बल पर पाना चाहता है। इससे पहले अमेरिका ने भी माना कि चीन भारत की राह पर रोड़े अटका रहा है। एनएसजी के मसले पर अमेरिका भारत के समर्थन में है।