अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
फोन नंबर - +91-9529331331
अथवा
मेल करे –info@regrob.com
एनआरआई भारतीय नागरिक ही होते है, जिनको वेध तरीको से भारत के बहार विदेशो में भेजा जाता है, और वे वहा अपना व्यावसायिक उद्देश्यों से विदेशो में जाते है |
अनिवासी भारतीयों को भारत में संपत्ति खरीदना चाहते है तो उन्हें सर्कार से परमिसन लेनी पड़ती है, उसी के आधार पर उनको होम लोन का लाभ उठा सकेंगे |
जो संपत्ति होम लोन के लिए योग्य हो?
एनआरआई के साथ संबंध में गृह ऋण किसी भी संपत्ति को खरीदने के लिए या निर्माण के तहत लिया जाता है, और उससे पूर्ण लाभ उठाया जा सकता है। यह किसी भी भूखंड पर या मौजूदा संपत्ति में परिवर्तन के लिए या निर्माण के लिए लिया जा सकता है। इसके लिए एक प्रकिर्या को पूर्ण करना पड़ता है, जिससे भविषये में कोई कठिनाई नही आयगी |
अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए गृह ऋण (होम लोन) की शर्तें।
आय और शैक्षिक योग्यता के आधार पर ही ऋण की अधिकतम राशि प्रदान की जाती है कि एनआरआई ऋण चुकाने में समर्थ भी है या नही, ये निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैंकों संपत्ति का मूल्य ( लोन ), व्यक्ति की कुल मासिक आय (GMI) के आधार पर किया जाता है, व्यक्ति की आय का 80-85% हिस्सा ग्रह ऋण की अनुमति देता है। ऋण की अधिकतम राशि आम तौर पर मासिक आय (GMI) का 36-40 गुना की रेंज में माना जाता है। कुछ बैंक नेट मंथली इनकम (ईएमआई / एनएमआई) को मासिक किस्त के अनुपात से पसंद कर सकते हैं।