तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ आंदोलन तेज हो गया है। मरीना तट पर बुधवार को हजारों छात्रों ने प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों की नाराजगी बढ़ती देख राज्य के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने इस मामले में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का फैसला किया है। इस दौरान वह प्रधानमंत्री से जल्लीकट्टू आयोजित कराने को अध्यादेश लाने की मांग करेंगे। राजधानी चेन्नई विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन गया गया है।