रायसीना डॉयलॉग: आतंकवाद का खात्मा विश्व के लिए चुनौती

2017-01-18 10

राजधानी में चल रहे दूसरे रायसीना डॉयलॉग में विेदेश सचिव एस जयशंकर ने आतंकवाद को विश्व के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। तीन दिवसीय रायसीना डॉयलॉग में उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मौजूदा दौर में आतंकवाद का खात्मा दुनिया के लिए बड़ी चुनौती है। इसको खत्म करना न सिर्फ मानव सुरक्षा के लिए बेहद अहम है बल्कि विश्व के विकास के लिए भी सबसे बड़ी दरकार है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के अंदर भारत और रूस के बीच संबंध और अधिक मजबूत हुए हैं। 17 जनवरी से शुरू हुए इस रायसीना डॉयलॉग में 65 देशों से करीब 250 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires