खुले आसमान के नीचे सर्द रात बीताने को मजबूर

2017-01-18 93

खून जमा देने वाली सर्दी की रात में खुले आसमान के नीचे रात बिताने के विचार से ही शरीर में सिहरन दौड़ जाती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में दूर दराज़ इलाके से आये लोग किस तरह से अपनी रात गुजारने को मजबूर हैं। जब बात ज़िंदगी की हो तो हर सितम कम है। दरअसल, इस कड़ाके की ठंड में भी इन लोगों ने खुले आसमान और बस स्टॉप को ही अपना आशियान इसलिए बना रखा है क्योंकि ये लोग यहां इलाज कराने आए हैं। हालांकि ऐसे लोगों के लिए एम्स के पास रैन बसेरा बनाया गया है। लेकिन लोगों की तादात ज्यादा होने के कारण रैन बसेरा नाकाफी साबित हो रहा है। मरीजो के साथ आये तीमारदार और बच्चे भी सर्दी के कारण बीमार पड़ रहे हैं। दिल्ली एम्स से जागरण के लिए सोनू सिंह की रिपोर्ट।

Free Traffic Exchange