पूर्व बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने और बादल परिवार के खिलाफ तीखी बयानबाजी को लेकर केंद्रीय मंत्री और बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर ने पटलवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को कहा कि सिद्धू जिस पार्टी में घरवापसी की बात कह रहे हैं, उसने सिख समुदाय का नरसंहार किया था। इतना ही नहीं, हरसिमरत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद सबसे ज्यादा नशा करते होंगे। सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए हरसिरत ने कहा, 'सिद्धू साहब को बधाई, जो ऐसी पार्टी में जाने को घरवापसी कहते हैं जिसने सिख समुदाय का नरसंहार किया था।' सिद्धू को पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कुछ लोगों अपने पैर तीन नावों पर रखते हैं, कभी बीजेपी, कांग्रेस... तो क्यों न थोड़ा और आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान चले जाएं।'