नवजोत कौर ने BJP पर साधा निशाना

2017-01-16 53

नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस ज्वाईन करने के बाद नवजोत कौर ने बीजेपी पर निशाना साधा.. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने गंदे बच्चे को करीब रखा और ईमानदार को बाहर निकाला, अब ये तो मां ही बताए कि उसने ऐसा क्यों किया। साथ ही नवजोत सिंब सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि सिद्धू ने घर वापसी की है।