चुनाव हारकर भी लोगों का दिल जीतते हैं 'फक्कड़ बाबा'

2017-01-16 91

गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलें...ये बात फक्कड़ बाबा पर बिल्कुल सटीक बैठती है...यूपी में फक्‍कड़ बाबा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं...15 बार चुनाव लड़कर हारने के बाद भी उनका मनोबल बिल्कुल पहाड़ सा ऊंचा हैं और वो इस बार भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं..बाबा ये भी कहते हैं कि वो इस बार भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे क्योंकि अभी उनके जीतने के दिन नहीं आए हैं..लेकिन उनका दावा हैं कि वो जीतेंगे जरूर...