CISF जवान ने 4 जवानों की गोली मारकर की हत्या

2017-01-12 1

बिहार के ओरंगाबाद में छुट्टी नहीं मिलने से आक्रोशित जवान ने चार साथियों को गोलियों से भून डाला, जिससे तीन जवानोें की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और इलाज के क्रम में चौथे जवान ने भी दम तोड़ दिया। घटना औरंगाबाद जिले की है जहां एनपीजीसी परियोजना में तैनात सीआईएसएफ जवान ने छुट्टी नहीं मिलने से गुस्से में आकर चार जवानों को इंसास रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी जिससे तीन जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और इलाज के दौरान चौथे जवान ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार छुट्टी नहीं मिलने से जवान बहुत नाराज था।