एक साड़ी में दस लाख आठ हजार के नोट !
2017-01-11
274
नोट बंदी के इस दौर में कई तरह की अनोखी कहानियां सामने आ रही हैं जो आपको गुदगुदा देगी। नोटबंदी के बाद दो हजार रुपये के गुलाबी नोट का क्रेज लोगों में बढ़चढ़ कर बोल रहा है। कोई इसे अपनी तिजोरी में भरना चाहता है तो कोई इसे अपने बदन पर पहनना चाहता है।