फोटोशॉप से 2000-500 के नोट बनाने वाले दो लड़के गिरफ्तार

2017-01-10 97

नोटबंदी के बाद से ही नए 500 और 2000 के जाली नोटों के बरामद होने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं, अब एक और ऐसी ही घटना दिल्ली के नजफगढ़ रोड बिंदापुर इलाके से सामने आ रही है, जहां दक्षिण पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने 6.5 लाख रुपए के जाली नोटों के साथ दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है. रिपोर्ट्स है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कृष्णा नाम का एक शख्स नकली नोटों के साथ मार्केट में शॉपिंग कर रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.