पंजाब चुनाव: सिसोदिया का एलान, केजरीवाल पंजाब में आप के CM प्रत्याशी

2017-01-10 12

पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी अगर सरकार बनाने में कामयाब हो जाती है तो फिर मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के जवाब को लेकर अब तक कयास ही लगते रहे हैं. मंगलवार को इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को यह मान कर आप को वोट देना चाहिए कि यहां सीएम अरविंद केजरीवाल ही होंगे। दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर मनीष सिसोदिया ने पंजाब के मोहाली में चुनावी रैली के दौरान ये बयान दे दिया कि पंजाब की जनता केजरीवाल के चेहरे को देखकर ही वोट करें और यह मानकर चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होंगे. मुख्यमंत्री चाहे कोई भी हो लेकिन पंजाब की जनता को जो वायदे किये गये हैं वह अरविंद केजरीवाल ही पूरे करेंगे।

Videos similaires