पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है । भारत निर्वाचन आयोग यूपी समेत 5 राज्यों में संभावित विधान सभा चुनावों के मद्देनज़र आचार संहिता लागू कर दी है। लेकिन यूपी के मुरादाबाद में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकारी राशन की दुकान पर समाजवादी नमक लेने के लिए जनता को मजबूर किया जा रहा है। दूसरी ओर शिकायत मिलने पर अधिकारी का कहना है कि सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।