19 करोड़ के ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

2017-01-10 30

महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने प्रतिबंधित अल्प्राजोलम सहित अन्य ड्रग को बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ठाणे के अम्बरनाथ स्थित सेंटॉर फार्मास्युटिकल कंपनी से 754 किलो अल्प्राजोलम सहित अन्य 13 ड्रग्स को जब्त किया है। पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पकडे गए लोगो में दो कंपनी के कर्मचारी ,1 फार्मासिस्ट और एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। जब्त अल्प्राजोलम व अन्य ड्रग की कीमत 19 करोड़ बताई गई है।