आज़म को अब भी उम्मीद, कहा- कोहरा है लेकिन अंधेरा नहीं

2017-01-09 2

समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच जहां साफ़ तौर पर दो खेमे बंट गए हैं, वहीं पार्टी में एक कद्दावर शख्स ऐसा है, जो अभी किसी पक्ष का पैरोकार नहीं है. जी हां यह शख्स हैं आजम खान जो किसी भी सूरत में समाजवादी पार्टी में बंटवारा नहीं चाहते हैं। आजम से जब सोमवार के घटनाक्रम पर पूछा गया, तो उन्होंने मामला चुनाव आयोग के पास होने का हवाला दिया. साइकिल का चुनाव चिह्न किसको मिलेगा, जब आजम से इस सवाल का जवाब मांगा गया, तो उन्होंने कहा, "अब गेंद चुनाव आयोग के पाले में है और हमें उसके फैसले का इंतज़ार करना होगा." सोमवार को मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव दोनों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. मुलायम ने मीडिया से बातचीत में रामगोपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके और अखिलेश के बीच कोई विवाद नहीं है, पूरे घमासान के पीछे एक आदमी है. वहीं रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग से उन्होंने मांग की है कि विवाद का निपटारा जल्द कर दिया जाए, क्योंकि उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.