आम लोगों के लिए राहत वाले कदम के तहत बैंकों ने अपने उस फैसले को आगामी कुछ दिनों तक के लिए टाल दिया है जिसमें पेट्रोल पंपों पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर चार्ज लेने की बात कही गई थी। बैंकों ने कहा है कि इस बारे में सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा। लेकिन आज नहीं तो कल, अगर ये नियम लागू होता है तो क्या जनता इससे खुश होगी या फिर इसका विरोध करेगी? इसी सवाल को लेकर जब जनता से पूछा गया तो क्या रूख रहा उनका आप खुद देख लीजिए।