पहले ब्रेन ड्रेन की होती थी चर्चा, ये सरकार ब्रेन गेन के लिए है- पीएम मोदी

2017-01-08 218

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर आज बेंगलुरु में कार्यक्रम को संबोधित किया। पीेम मोदी ने भारतीय प्रवासी दिवस के बारे में बोलते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं और विश्वास के साथ जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में प्रवासी भारतीय भी हमारे साथ हैं। हम ब्रेन-ड्रेन को ब्रेन-गेन में बदलना चाहते हैं। इससे पहले उन्‍होंने पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्‍टा के साथ मिलकर सम्‍मेलन का उद्घाटन भी किया । कोस्‍टा सात दिनों के भारत-दौरे पर आए हुए हैं।