दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने फिर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त है। सरकार भाई-भतीजावाद का दूसरा नाम बन गई है। मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मुद्दों को नकारने के भरसक प्रयास किए हैं। हालांकि सत्येंद्र जैन पर हवाला मामले के आरोप और उनकी अपनी बेटी और मुख्यमंत्री के रिश्तेदार डॉ. निकुंज अग्रवाल को सरकारी नियुक्ति देने के मामले नजरअंदाज नहीं किए जा सकते। तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार का आईएएस राजेंद्र कुमार के मामले में रवैया भी बेहद हैरान करने वाला है।