पैदल यात्रियों को चपेट में लेते हुए 5 वाहनों से टकराई बेकाबू कार

2017-01-06 2

गुजरात के गांधीनगर में एक बेकाबू कार पैदल चल रहे लोगों को चपेट में लेते हुए पांच किनारे पर खड़े पांच वाहनों से जा टकराई। ये सरखेज गांधीनगर हाईवे पर थलतेज अंडरब्रिज के पास गुरुवार दोपहर को हुआ। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस कार में दो युवक व दो युवती सवार थे, लोगों ने इन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर ने फिलहाल ही लर्निंग लाइसेंस लिया है, यानि ड्राइविंग सीखने का लाइसेंस। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है।