सुरक्षाबलों ने उत्तर कश्मीर में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को कुपवाडा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय आतंकी अबु हैदर को जिंदा दबोच लिया। अबु हैदर कुपवाडा जिले के कंडी खास इलाके का रहने वाला है। यह इलाका बिल्कुल एलओसी के साथ सटा हुआ है। हैदर को आज सुबह हंदवाडा फ्रूट मंडी की तरफ जाने वाले चौराहे पर एक विशेष सूचना के आधार पर पकडा गया है। उसके पास से एक एसाल्ट राइफल, तीन मैगजीन, एक चाईनीज पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन हथगोले, एक पाउच और एक पिटठु बैग भी बरामद किया गया है।