न जाने कितने रंगों और कितने विभिन्न आकारों में फूल हमको दीखते हैं. कितनी आश्चर्यजनक बात है के सभी फूलों की अपनी विशिष्ठ सुगंध होती है, पर कुछ फूल दीखते तो बहुत ही सुन्दर हैं पर उनमें सुगंध बिलकुल नहीं होती है. हम नहीं जानते के प्रभु या प्रकृति के मन में फूलों की रचना करते समय क्या होता है.