बेंगलुरु में नए साल की पूर्व संध्या पर महिलाओं से छेड़छाड़ के तीन दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद ने कहा कि घटना की विश्वसनीय सबूत मिलने के बाद पुलिस स्वत: संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मीडिया में आने के बाद पुलिस और सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही थी।