हैदराबाद के मनीकोंडा में फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित फ्लैट से ही नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले हुसैन को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात गोलकोंडा इलाके से गिरफ्तार किया। उस वक्त वह ग्राहकों को ड्रग बेच रहा था। पूर्व बैंकर हुसैन यहां किराए के 2BHK फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहता है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर गांजे के 40 पौधों को जब्त कर लिया। STF के सदस्य भी साइंटिफिक तरीके से गांजे की खेती देख कर दंग रह गए।