तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को मंगलवार को रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सुदीप बंदोपाध्याय सीबीआई के सामने पेश हुए. सीबीआई ने सुदीप बंदोपाध्याय से पूछताछ की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस जारी किया था. पहले के दो नोटिसों का तृणमूल सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया था।