J&K : पुलवामा में CRPF के गश्‍ती दल पर हमला, एक जवान घायल

2017-01-03 114

दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले में आज आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्‍ती दल को निशाना बनाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के मुरान चौक पर हुई जहां संदिग्ध आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्‍ती दल पर हमला कर एक जवान को जख्‍मी कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला काफी नजदीक से की गई. इलाज के लिए घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।