कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूंः अनुराग ठाकुर

2017-01-02 33

सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले के बाद बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से उनका पद छीन लिया गया है। इसके अलावा बीसीसीआइ सचिव अजय शिर्क को भी उनके पद से हटा दिया गया। अपने पद से हटाए जाने के बाद अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआइ देश में सबसे अनुशासित खेल संघ है और भारत के पास दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट ढ़ांचा है। मेरे लिए यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि खेल संघ कि संप्रभुता का मामला था। मैं देश के किसी अन्य नागरिक की तरह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं।