नए साल पर ना 'पाक' कोशिश,पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन
2017-01-01 232
नए साल के पहले दिन ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन की खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने रविवार सुबह पुंछ जिले के शाहपुर क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन किया है। दूसरी ओर गोलाबारी फिर शुरू होने से सीमांत क्षेत्रों के वासी फिर दहशत में आ गए हैं।