लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव की घोषणा के बाद मुलायम सिंह यादव ने रविवार के अधिवेशन को असंवैधानिक करार देते हुए लखनऊ के उसी जनेश्वर मिश्र पार्क में 5 जनवरी को पार्टी अधिवेशन बुलाया है। इसके साथ ही उन्होंने रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। वहीं अमर सिंह भी लंदन से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं और खबर है कि वह सोमवार को मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करेंगे। दूसरी ओर यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इसे सपा का हाई वोल्टेज ड्रामा कहा है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की जनता गुमराह नहीं होगी। इससे बीजेपी की जीत सुनिश्चित है।