न्यू ईयर सेलिब्रेशन में झूमे लोग,ऐसे किया नए साल का वेलकम

2017-01-01 85

शनिवार को साल 2016 की विदाई और नए साल 2017 के स्वागत का जश्न जोरदार तरीके से हुआ। देश के शहरों के होटल्स, पब्स और रेस्त्रां में साउंड और डीजे की हाई बीट पर हर कोई झूमने-नाचने में मग्न था। हर तरफ मस्ती का माहौल नजर आया। मुंबई, गोवा में देश के अलग-अलग जगहों से आकर लोगों ने नए साल का जोश के साथ स्वागत किया।