CHASME-NAM HAI MERI SAI BABA ..HINDI BHAJAN

2016-12-31 38

चश्मे - नम है मेरी साईं बाबा,
अब मेरा कोई हमदिल नहीं है

चश्मे - नम है मेरी साईं बाबा,
चश्मे - नम है मेरी साईं बाबा,
अब मेरा कोई हमदिल नहीं है
चश्मे-नम है मेरी साईं बाबा,
अब मेरा कोई हमदिल नहीं है
मॉफ कर देना
हाँ मॉफ कर देना
मॉफ कर देना मेरी खतायें
बन्दिगी के ये काबिल नहीं है
मॉफ कर देना मेरी खतायें
बन्दिगी के ये काबिल नहीं है
चश्मे-नम है मेरी साईं बाबा,

हैं ये लाचार बेबस मुसाफ़िर
कब तलक यूँ भटकते रहेंगे
हैं ये लाचार बेबस मुसाफ़िर
कब तलक यूँ भटकते रहेंगे
ले चलो इनको
हो ले चलो इनको
ले चलो इनको मंज़िल की जानिब
मिलता कश्ती को साहिल नहीं है
ले चलो इनको मंज़िल की जानिब
मिलता कश्ती को साहिल नहीं है
चश्मे - नम है मेरी साईं बाबा,

अर्ज़ बन्दों की केवल यही है
ज़िंदगी तेरे कदमो पे बीते
अर्ज़ बन्दों की केवल यही है
ज़िंदगी तेरे कदमो पे बीते
तेरी चौकठ पे
हाँ तेरी चौकठ पे
तेरी चौकठ पे मिलता सुकूँ है
कोई तुमसा रहम दिल नहीं है
तेरी चौकठ पे मिलता सुकूँ है
कोई तुमसा रहम दिल नहीं है
चश्मे-नम है मेरी साईं बाबा,

दुश्मनो से नहीं खौफ कोई
दोस्ती तुमसे कर ली जो मैंने
दुश्मनो से नहीं खौफ कोई
दोस्ती तुमसे कर ली जो मैंने
मैं अदब से ये
हाँ मैं अदब से ये
मैं अदब से ये कहता हूँ साईं
संग अब कोई मुश्किल नहीं है।
मैं अदब से ये कहता हूँ साईं
संग बॉबी के मुश्किल नहीं है।

चश्मे - नम है मेरी साईं बाबा,
अब मेरा कोई हमदिल नहीं है।
मॉफ कर देना मेरी खतायें
बन्दिगी के ये काबिल नहीं है
चश्मे-नम है मेरी साईं बाबा,
SONG WRITR- AKSHAT ARUN
akshatarunsongwriter@gmail.com