अखिलेश vs मुलायम: अमर सिंह ने दी आग को हवा

2016-12-31 523

उत्तर प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच अमर सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है, 'आज तो ऐसा लग रहा है कि राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा।' लंदन में अपना इलाज करवा रहे अमर सिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा, 'कितनी शिद्दत और मेहनत से माननीय मुलायम सिंह ने इस पार्टी का निर्माण किया है, आदरणीय मुलायम सिंह जी इस पार्टी के पिता हैं और अखिलेश के पिता भी हैं, इस तरह की जो दुर्घटना हो रही है वो बिल्कुल गलत है। मैं अपना पूरा समर्थन मुलायम सिंह को देता हूं। उनकी अवमानना करना बिल्कुल असंवैधानिक है।'