कलमाड़ी ने IOA का आजीवन अध्यक्ष पद लेने से किया इंकार

2016-12-28 50

आलोचनाओं से घिरे दागी खेल प्रशासक सुरेश कलमाड़ी ने आज भारतीय ओलंपिक संघ के आजीवन अध्यक्ष का पद ठुकरा दिया जबकि खेल मंत्रालय ने आईओए को उसके विवादित फैसले पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलमाड़ी के वकील हितेश जैन ने मीडिया को बताया कि ,‘उन्होंने पद नहीं लेने का फैसला किया है । उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि आईओए ऐसा कुछ करेगा । उन्होंने अपने बेकसूर साबित होने तक कोई पद लेने से इनकार कर दिया है।’कलमाड़ी और एक अन्य दागी पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को कल आईओए ने चेन्नई में सालाना आम बैठक में आजीवन अध्यक्ष बनाया था ।

Free Traffic Exchange