अब डिजिटल बनों और पाओ ईनाम, पीएम मोदी ने मन की बात में किया ऐलान

2016-12-25 94

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पर अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर लोगों से संवाद किया. उन्होंने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी और इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों को क्रिसमस के मौके पर ईमान देने की बात कही। पीएम मोदी ने रहा रि जो लोग अब ज्यादा से ज्यादा online transaction से पेमेंट करेंगे उन्हे लकी ड्रा निकालकर ईनाम दिया जाएगा। साथ ही कहा कि आज से 100 दिन तक ड्रॉ सिस्टम से 15000 लोगों को ईनाम मिलेगा जिसमें सबके खाते में 1000 हजार रुपए डाले जाएंगे।