होमवर्क न करने पर गुस्साए टीचर ने छात्रों को बुरी तरह पीटा

2016-12-24 120

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से टीचर द्वारा छात्रों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो हैदराबाद के एस आर नगर स्थित श्री चैतन्या जूनियर कॉलेज का है। जहां छात्रों के होमवर्क न करने से गुस्साए फिजिक्स के टीचर ने उन्हें बेंत से इतनी बुरी तरह पीटा की छात्रों के हाथ से खून निकल गया। कई छात्रों के बदन पर टीचर की इस बेरहमी के निशान भी साफ देखे जा सकते है। टीचर द्वारा छात्रों की इस पिटाई का क्लास के ही कुछ छात्रों ने वीडियो बना लिया और इसे मीडिया के सामने ला दिया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की शिकायत पर आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है। लेकिन चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट इतने भर से संंतुष्ट नहीं है उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपी टीचर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।