महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के सूरजगढ़ में 500 से अधिक माओवादियों और उनके समर्थकों ने 35 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही खुदाई करनेवाली तीन मशीनों और एक दोपहिया को भी आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाड़ियों के ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की गई, हालांकि अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं मिली है। माओवादी इस इलाके में खनन परियोजना का विरोध कर रहे थे। महाराष्ट्र में वाहनों को आग के हवाले करने की अब तक की ये सबसे बड़ी वारदात है। ट्रांसपोर्टरों को इस कारण करोड़ों का घाटा आने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक ठेकेदार संतोष अग्रवाल ने दावा किया उनके 58 ट्रकों में से 11 को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि बाकी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।