साल 2016 में भारत समेत दुनियाभर में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिसकी वजह से इस साल को याद किया जाएगा। सर्जिकल स्ट्राइक हो, हाजी अली दरगाह का मुद्दा, शनि शिंगणापुर समेत तमाम ऐसी घटनाएं इस साल में पहली बार घटित हुई। आइए इस साल के जाते-जाते आपको दिखाते हैं साल 2016 में कौन-कौन सी घटनाएं इतिहास में पहली बार हुईं...