अब होगी कैश की होम डिलीवरी! Pizza की तरह आएगा कैश

2016-12-23 74

आपने pizza on delivery तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कैश की होम डिलीवरी के बारे में सुना है? अरे ये कोई मजाक नही हैं बल्कि सच है अब आप घर बैठे-बैठे कैश ऑर्डर कर सकते हैं। और ये राहत की खबर ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील लेकर आई है। स्नैपडील ने यूजर्स के लिए Cash@Order सर्विस शुरु की है। इसका मतलब अब आप दूसरे सामान की तरह पैसे भी ऑर्डर कर सकते हैं, जिसे कंपनी आपके घर तक पहुंचाएगी। स्नैपडील आपको वो पैसे देगी, जो इसे कैश ऑन डिलिवरी यानि CoD में मिलते हैं इससे आप एक बार में 2,000 रुपये तक ही कैश मंगवा सकते हैं। जब आपको पैसे मिल जाएंगे तो आपको अपने एटीएम कार्ड से पैसा कंपनी को देना होगा। तो अब क्या... तैयार हो जाईऐ घर पर ही कैश मंगवाने के लिए।