नजीब जंग से नाश्ते पर मिले अरविंद केजरीवाल, आधे घंटे तक हुई बात

2016-12-23 39

नजीब जंग के दिल्ली के उप राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के 24 घंटे के अंदर ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह उनके घर पर उनसे मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। मुलाकात के बाद उनके आवास से निकलने के दौरान केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत भी की। लेकिन केजरीवाल ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया की आखिर मुलाकात में क्या बात हुई, उन्होंने बात को घुमाते हुए कहा कि नजीब जंग ने मुझे नाश्ते पर बुलाया था। लेकिन अब ये तो कहा जा सकता है कि नजीब-केजरी के बीच की जंग आखिरकार खत्म हो गई।