अखिलेश ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास

2016-12-22 247

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में 353 किलोमीटर लंबे समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। अनुमान है कि इस एक्सप्रेस वे को बनाने में 20,000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा जिसमें 7000 करोड रुपए जमीन के अधिग्रहण पर खर्च होगा। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि यदि हम सत्ता में लौटते है तो आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की तरह ही इस एक्सप्रेस वे का उद्धाटन भी शानदार होगा। आपको बता दें कि ये अखिलेश यादव का दूसरा बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है, यह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ को बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर और बलिया से जोड़ेगा। योजना के मुताबिक पहले यह एक्सप्रेसवे छह लेन का बनाया जाएगा जिसके बाद में बढ़ा कर 8 लेन किए जाने की व्यवस्था होगी। दावा किया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद लखनऊ से बलिया की दूरी सिर्फ 4 घंटे में पूरी की जा सकेगी।