डेरा सच्चा सौदा में नॉर्थ इंडिया का पहला स्किन बैंक

2016-12-22 31

गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में नॉर्थ इंडिया का पहला ​स्किन बैंक खुल गया है। यहां लोगों को कई खास सुविधाएं मिलेंगी। राम रहीम सिंह इंसां ने अपनी दूसरी फिल्म एमएसजी 2 मैसेंजर से मिले अपने मेहनताने से सिरसा के शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में एमएसजी ग्लोबल स्किन बैंक की स्थापना की। यह स्किन बैंक उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक है। बता दें कि इस स्किन बैंक का उपयोग दुर्घटना में घायल, जले हुए व तेजाब पीड़ितों का इलाज करने में किया जाएगा।