कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए आरोप को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गंगा के समान पवित्र प्रधानमंत्री पर उनके लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविशंकर प्रसाद से सवाल पूछा, कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी झल्लाहट क्यों दिखा रही है। सीधा जवाब देना चाहिए कि पीएम मोदी ने पैसे लिए या नहीं? कांग्रेस ने कहा बीजेपी को पता होना चाहिए कि गंगा अब मैली हो चुकी है, सफाई अभियान चल रहा है। कांग्रेस ने कहा कि देश को पता होना चाहिए कि कहीं बिल्ली को दूध रखवाली का काम तो नहीं दे दिया है।