गंगा समान पवित्र हैं पीएम, राहुल के आरोप बेबुनियाद : रविशंकर प्रसाद

2016-12-21 6

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर सहारा से रिश्वत लेने के आरोप लगाने के बाद भाजपा उनके बचाव में आ गई है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल के आरोपों को बेबुनियाद बताया। रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में हार रही है। हार से हताश राहुल गुस्से में पीएम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में गांधी परिवार में नाम आने के कारण राहुल गांधी परेशान हैं। इसीलिए वो इससे ध्यान हटाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं।