यूपी के मुरादाबाद में राशन की दुकानों के आवंटन के मौके पर कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा और मारपीट हुई। मामला बढ़ने पर भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और तीन लोगों को हिरासत में लिया। खबर के अनुसार, आज कलेक्ट्रेट में 44 राशन की दुकानों का आवंटन होना था, जबकि इनके लिए 1500 आवेदन आए थे। जिसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में बैठने को लेकर विवाद हो गया। असल में पूरा हंगामा इदरीश और शहजाद नामक व्यक्ति के बीच हुआ। इदरीश का कहना है कि उसने अपनी भांजी के नाम से राशन की दुकान के लिए आवेदन किया हुआ है, लेकिन शहजाद पक्ष के लोग बिना आवेदन के ही कलेक्ट्रेट सभागार में घुस गए, जिसका इदरीश ने विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।