तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कारलोव की सोमवार को अंकारा में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी। कारलोव जब देश की राजधानी अंकारा में एक कला प्रदर्शनी देखने गए थे, तभी उन पर यह हमला हुआ। कारलोव हमले में बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया। मिली जानकारी के अनुसार हमलावर ने अपनी बंदूक बाहर निकाली और राजदूत को पीछे से गोली मार दी। वीडियो में दिखा कि हमलावर चिल्ला रहा था- अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो।