नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने किया चक्का जाम

2016-12-20 58

मोदी सरकार की नोटबंदी के खिलाफ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने मंगलवार को पूरे बिहार में चक्का जाम करने का एलान किया है। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेल रोककर नोटबंदी का विरोध किया। जन अधिकार पार्टी संयोजक पप्पू यादव राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ ट्रेनें रोकी जिससे अप और डाउन में कई ट्रेनों को परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के बाद देश में लोगों को हो रही परेशानी और पीएम की कैशलेस इकोनॉमी का विरोध करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।