PM मोदी की रैली में पिस्तौल लेकर पहुंचा शख्स, पुलिस ने पकड़ा

2016-12-19 283

कानपुर में पीएम मोदी की रैली के तुरंत बाद पुलिस ने एक शख्स को रिवॉल्वर के साथ पकड़ा। ये रिवॉल्वर बीजेपी के एक कार्यकर्ता की ही है। बीजेपी परिवर्तन रैली के खत्म होने के बाद जैसी पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उड़ा वैसे ही वीआइपी घेरे में एक शख्स रिवॉल्वर लेकर घुस गया, जिसे तुरंत पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि पुलिस इस मामले को सुरक्षा में सेंध मानने से इंकार कर ही है और इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह रही है। जबकि जो शख्स ये पिस्तौल यानि रिवॉल्वर लेकर आया था उसका कहना है कि मेरे पास रिवॉल्वर का लाइसेंस है और मुझे पुलिस ज़बरदस्ती भीतर लेकर गई।