कैश वैन से 5 लाख की नई करेंसी लूट कर फरार हुए बदमाश

2016-12-19 55

दिल्ली के पांडव नगर इलाके से लूट का बड़ा मामला सामने आया है। बदमाशों ने कैश वैन को निशाना बनाया और हथियारों के बल पर दिनदहाड़े एटीएम कैश वैन से 5 लाख रुपए की नई करेंसी लूट ली।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों के बारे में अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है । जानकारी के मुताबिक तीन से चार हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने लूट की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब कैश वैन एसबीआई के एटीएम में नकदी डालने पहुंची थी। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग भी की।