सियासी चंदे पर सियासत!

2016-12-19 10

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को 2000 रुपये से ऊपर के बेनामी चंदे पर रोक की मांग की है। चुनावों में काले धन के इस्तेमाल पर रोक के लिए आयोग ने सरकार के सामने राजनैतिक चंदे संबंधी कानून में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। अब इस मामले पर सियासत होनी भी शुरु हो गई है।