शहीद जवान सौरभ फराटे को पुणे में दी श्रद्दांजलि

2016-12-19 90

जम्मू-कश्मीर के पंपोर में शहीद हुए सेना के जवान सौरभ फराटे का अंतिम संस्कार आज किया गया। उनका पार्थिव शरीर सुबह पुणे पहुंचा जहां लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। सौरभ ने अपनी शहादत से आठ दिन पहले ही एक महीने की छुट्टी पूरी कर जम्मू में ड्यूटी ज्वाइन की थी और घरवालों से जल्द वापस लौटने का वादा भी किया था लेकिन पंपोर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सौरभ शहीद हो गए। आज सुबह से ही सौरभ के घर पर पुणे के बड़े नेताओं और लोगों की भीड़ जमा रही। सभी ने देश के लिए अपनी जान देने वाले वीर शहीद की शहादत को सलाम किया और श्रद्दांजलि अर्पित की।